मैनपुरी पुलिस का बड़ा अभियान: 7 वांछित और वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार
मैनपुरी । अजय किशोर। जनपद मैनपुरी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वांछित और वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने रविवार को तीन अलग-अलग कार्रवाई में कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह अभियान अवैध शराब और अवैध शस्त्रों से संबंधित मामलों में वांछित अपराधियों पर केंद्रित रहा।
थाना बिछवां पुलिस टीम ने फरार चल रहे 05 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया है। ये अभियुक्त विभिन्न संगीन धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत न्यायालय से वांछित थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र पुत्र अमर सिंह, बालकराम पुत्र प्यारेलाल, रूपलाल पुत्र शंकरलाल, संजू उर्फ संजय पुत्र बालकराम और प्रेमचंद पुत्र देशराज को गिरफ्तार किया गया है।
थाना कुरा पुलिस ने अवैध शराब और अवैध तमंचा के वांछित व वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत, एक वारंटी अभियुक्त अलकेश पुत्र अतिराज उम्र लगभग 50 वर्ष, निवासी दाउदपुर, थाना कुर्रा को गिरफ्तार किया है। वह आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत वांछित था। अभियुक्त को 12.11.2025 को पेशी के लिए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
थाना औंछा पुलिस टीम ने एक वारंटी अभियुक्त रामनरेश पुत्र बत्तीराम निवासी मौती, थाना औंछा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
मैनपुरी पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों और वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी ताकि जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
