मुंबई. ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। वैसे-वैसे गेम में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने कंटेस्टेंस की मुश्किल बढ़ाने के लिए टीवी जगत से जुड़े चार हस्तियों को शो में एंट्री देने का फैसला किया। ये चारों सेलेब्स बतौर चैलेंजर शो में आएंगे। ये चारों अलग-अलग टास्क देकर कंटेस्टेंट को चुनौती देंगे। इसका खुलासा सलमान खान (Salman khan) वीकेंड के वार में किया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों (पुराने कंटेस्टेंस) को शौक टास्क रद्द कराने का। लेकिन अब ये गेम में लू फॉल्स निकालें।
घर के अंदर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की मुनमुन दत्ता (munmun dutta), एक्ट्रेस आकाक्षां पुरी (Akanksha Puri), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) और विशाल सिंह (Vishal Singh) जाएंगे। वो चारों घरवालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें घर के अलग-अलग हिस्सों में रखा जाएगा। वे टास्क करेंगे जिसे घरवालों को दोहराना होगा।
टीआरपी उठाने के लिए बनाया गया नया प्लान
बता दें कि नए नए प्लान करने के बावजूद बिग बॉस 15 को सफलता नहीं मिली। इसकी टीआरपी लगातार गिर रही है। चारों सेलेब्स को घर के अंदर एंट्री कराकर इसे और मनोरंजन बनाने की एक कोशिश की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि इससे थोड़ी टीआरपी में बढ़ोतरी हो सकती है।
ये सेलेब्स लेंगे बिग बॉस में एंट्री
आकांक्षा पुरी मॉडल और फिल्म स्टार हैं। वो पारस छाबड़ा के रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। जब पारस छाबड़ा घर में थे तो इनके नाम के चर्चे हुए थे। सुरभि चंद्रा टीवी की फेसम एक्ट्रेस हैं। वो ‘बिग बॉस’ के मंच पर बतौर गेस्ट आ चुकी हैं। वहीं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता पहली बार ‘बिग बॉस’ के अंदर दाखिल होंगी। विशाल सिंह टीवी शो ‘साथिया’ में जिगर मोदी के रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो कई म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दिए हैं।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Latest India News In hindi, National NEWS, National politics News, india Politics
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

