बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के विनर का नाम सामने आते ही शो के फैंस बेहद खुश हो गए, बीते रविवार तेजस्वी प्रकाश बीबी 15 (Tejaswi Prakash) की विनर बनीं. सलमान खान ने शो के विनर के नाम की (Bigg Boss 15 Winner Tejaswi Prakash) घोषणा की थी. ऐसे में सोशल मीडिया पर तेजस्वी हैशटैग के साथ ट्रेंड होने लगीं. जहां तेजस्वी के फैंस इस खबर से बेहद खुश हैं, वहीं हेटर्स अब इस शो को फिक्स कह कह कर तेजस्वी की जीत पर सवाल उठा रहे हैं. तो वहीं कई सेलेब्स भी हैं जो तेजस्वी को ‘अन डिजर्विंग विनर’ कह रहे हैं. इस पर बिग बॉस 15 के एक्स कंटेस्टेंट ने रिएक्ट किया है.
इन सेलेब्स को लगता है तेजस्वी नहीं होनी चाहिए थीं विनर?
शो की विनर रह चुकीं गौहर खान (Gauhar Khan) , मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta), शेफाली जरीवाला (Shefali Zariwala) और तमाम बिग बॉस से जुड़े सेलेब्स ने कहा है कि उनके लिए प्रतीक सहजपाल किसी विनर से कम नहीं हैं. कई सेलेब्स ने क्लेम करते हुए कहा कि तेजस्वी शो में विनर के तौर पर ‘फिक्स’ थीं. क्योंकि शो विनिंग के तुरंत बाद नागिन 6 में मेन नागिन का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस के नाम का खुलासा भी कर दिया गया था.
तेजस्वी की जीत पर उठ रहे सवाल! क्या बोले करण कुंद्रा
कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पर तेजस्वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘बहुत नॉनसेंस है, मैं शो के अंदर था और मुझे पता है कि घर के अंदर अगर कोई कॉम्पिटीशन था तो वह तेजस्वी थीं. वह शो की बेहद स्ट्रॉन्ग कंटेंडर रहीं. मुझे इस बारे में अच्छे से पता है क्योंकि मैंने ये एक्सपीरियंस किया है. मैं उसके साथ उस जर्नी में था. एकता मैम शो के अंदर आई थीं. उन्होंने तेजस्वी को देखा और कहा कि ओह माय गॉड ये कितनी प्रिटी है. मुझे तभी पता चल गया था भाई, इसको तो कास्ट करने वाली हैं.’
करण ने तेजा के सपोर्ट में आकर कही ये बात
करण ने आगे कहा- ‘वहां मौजूद ही कौन था उसकी तरफ से कुछ बोलने वाला. मैं था मेरी फैमिली और उसकी फैमिली थी बस. वहां बाकी वो ही लोग मौजूद थे जो कि कभी नहीं चाहते थे कि विनर तेजस्वी बने. सच कहूं तो मैं हूटिंग कर रहा था और वो मेरी तरफ देख रही थी. बस वही चाहिए था उसे. कोई नहीं चाहता था कि तेजस्वी वो शो जीते. तो वह फिनाले में कैसे चाहते? उसे किसी की तालियों की जरूरत नहीं है. वहां उसके लिए 5 लोग थे और वही काफी थे.’
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
