इंडियन प्रीमियर लीग में रोमांच का सबसे ज्यादा तड़का लगता है बड़े-बड़े छक्कों से. विश्व क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े पावर-हिटर्स इस टूर्नामेंट में खेलकर छक्कों की बरसात करते रहे हैं. ऐसे में हर साल फैंस की नजर इस बात पर भी होती है कि सबसे लंबा छक्का कौन सा बल्लेबाज मारेगा. क्रिस गेल, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और एबी डिविलियर्स जैसे कई बड़े बल्लेबाज लंबे छक्के जमा चुके हैं और अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ये जिम्मेदारी उठाई है पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज (Liam Livingstone) ने. इंग्लैंड के इस धमाकेदार बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 108 मीटर लंबा छक्का ठोका, जो इस सीजन के पहले 11 मैचों में सबसे लंबा सिक्सर (Biggest Six of IPL 2022) है.
पिछले एक-डेढ़ साल में इंग्लैंड के अलावा विश्व की अन्य क्रिकेट लीगों में अपनी तूफानी बैटिंग और लंबे छक्के लगाने की काबिलियत के कारण लियम लिविंगस्टन शुरू से ही काफी हलचलें पैदा कर रहे थे. फरवरी में हुई आईपीएल मेगा ऑक्शन में इसका असर दिखा भी और कई टीमों ने उन पर बोली लगाई, जिसके बाद आखिरकार पंजाब ने उन्हें 11.50 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर खरीद लिया. हालांकि, सीजन के पहले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका बल्ला खामोश ही रहा.
लिविंगस्टन ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा
फिर सामने आई चेन्नई और लिविंगस्टन ने कर डाली छक्कों की बरसात. रविवार 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में लिविंगस्टन के बल्ले ने आग उगली और चेन्नई की गेंदबाजी को इसमें खाक कर दिया. उनका सबसे ज्यादा प्रकोप दिखा अनुभवहीन गेंदबाज मुकेश चौधरी पर, जिनके ओवर में उन्होंने सीजन का सबसे लंबा छक्का ठोका.
पांचवें ओवर में मुकेश की पहली ही गेंद को लिविंगस्टन ने पूरी ताकत और शानदार टाइमिंग के साथ डीप मिडविकेट बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया. ये गेंद सीधे दर्शकों के बीच गिरी और इस दौरान 108 मीटर की दूरी तय कर ली थी.
इस तरह लिविंगस्टन ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का ठोक दिया. उन्होंने अपने ही पिछले आंकड़े को बेहतर किया, जो 105 मीटर था. उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के ही एक और धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर ने भी 101 मीटर का छक्का जमाया है, जो सीजन में अभी तक तीसरा बेस्ट है.
10 गेंदों में जड़े 50 रन
वैसे सिर्फ ये रिकॉर्ड सिक्सर ही नहीं, बल्कि लिविंगस्टन ने उस ओवर में और भी रन बटोरे. उन्होंने मुकेश की जमकर धुनाई करते हुए ओवर में 2 छक्के और 3 चौकों समेत 26 रन कूट दिए. लिविंगस्टन ने सिर्फ 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 32 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 5 चौके ठोके. यानी सिर्फ 10 गेंदों में ही 50 रन. हालांकि, इसका ज्यादा फायदा पंजाब नहीं उठा सकी और आखिरी ओवरों में रफ्तार धीमी होने के कारण 180 रन ही बना सकी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।