बिहार के वैशाली सड़क हादसे पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है. यहां एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. रविवार रात हुए इस हादसे में कम से 7 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी. सड़क किनारे लोग धार्मिक जुलूस निकाल रहे थे, जब यह हादसा हुआ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति भवन द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि राष्ट्रपति ने “इस हादसे में अपनों को खोने वाले परिवार और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैशाली में हुए हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की मदद का ऐलान किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वैशाली में हुए सड़क हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. सीएम नीतीश ने परिवार के सदस्यों को मदद राशी देने का ऐलान किया है. उन्होंने घायलों के बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं.
बिहार सड़क हादसे में सात मासूमों की मौत
बिहार के वैशाली के मेहनार इलाके में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कम से कम सात बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य के घायल होने की आशंका है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. हादसा एक ट्रक के सड़क किनारे बसे मकान से टकरा जाने के कारण हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में एक ही दिन में तीन बड़े सड़क हादसे हुए हैं. सीवान में एक बाइक और बोलेरो की जोरदार टक्कर में एक मासूम ने अपनी जान गंवा दी. बताया जाता है कि बाइक पर 6 लोग सवार थे. इससे पहले गोपालगंज में एक स्कूल की बाउंड्री से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.
वैशाली सड़क हादसा
इन दो दर्दनाक हादसों के बाद वैशाली में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां सात मासूमों की जान चली गई. पिछले महीने वैशाली जिले में एक बस खड़ी ट्रक में जा घुसी थी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 20 अन्य घायल हो गए थे. घटना 27 अक्टूबर को हाजीपुर में हुई थी. खबरों के मुताबिक, ट्रक में खराबी आने के बाद इसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था. बस ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक में जा घुसी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।