गुजरातराज्य

BJP के पक्ष में एकतरफा लहर, गुजरात की जनता करेगी पूरा सपोर्ट- नड्डा

J P Nadda

गुजरात में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर राज्य में प्रचारों का दौरा जारी है. कोई किसी पर निशाना साध रहा है तो कई खुद की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने मंगलवार को अहमदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जहां-जहां जा रहा हूं, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में एकतरफा लहर देखने को मिल रही है. गुजरात की जनता भाजपा को समर्थन करने के लिए लेकर तैयार है.

नड्डा ने आगे कहा कि मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है. विकासवाद और राष्ट्रवाद से ओत-प्रोत राजनीति को आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने वंशवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, इसको नकारते हुए विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज गुजरात ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सबसे आगे है, एफडीआई और लॉजिस्टिक्स में सबसे आगे है.

Gujarat | PM Modi has changed the culture of politics. Politics imbued with development and nationalism has been taken forward. Denying dynasty, familyism, and nepotism, he has taken forward the politics of development: BJP national president JP Nadda in Ahmedabad pic.twitter.com/ZaGNjMnVAx

— ANI (@ANI) November 22, 2022

नड्डा ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से विकास में सबसे आगे है, ये गुजरात का मॉडल है. आज अगर विकास मॉडल की चर्चा होती है तो गुजरात मॉडल की चर्चा होती है. उन्होंने कहा कि पहले माताओं-बहनों को लकड़ी के चूल्हे जलाकर, धुएं से जूझते हुए खाना बनाना पड़ता था. आज 11 करोड़ बहनों को गैस सिलेंडर दिए गए हैं और इनमें से 37 लाख गुजरात में दिए गए हैं.

Today Gujarat is at forefront of Ease of Doing Business, FDI & logistics. Economically, it is at the forefront of development, this is the model of Gujarat… 11 crore women have been given gas cylinders & 37 lakhs of these are given in Gujarat: BJP national pres JP Nadda (22.11) pic.twitter.com/FXub1vJmUr

— ANI (@ANI) November 22, 2022

नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश और प्रदेश को आपस में विभाजित करके राज किया. भाई को भाई से लड़ाया, जाति को जाति से लड़ाया, धर्म को धर्म से लड़ाया, गांव को गांव से लड़ाया. जबकि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र पर काम कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी ने देश में एक चेतना पैदा की और देश को आजादी दिलाई. वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल ने छोटे-छोटे रियासतों को इकट्ठा करके भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाया.

वीरों की भूमि है गुजरात- नड्डा

नड्डा ने कहा कि जब मैं गुजरात को याद करता हूं, तो मन प्रसन्न हो जाता है और मुझे प्रेरणा भी मिलती है. गुजरात संतों की भूमि है, वीरों की भूमि है, ये शेरों की भूमि और सामाजिक परिवर्तन लाने वाली भूमि है,ये राजनीतिक परिवर्तन लाने वाली भी भूमि है. बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होना है. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button