अपराधउत्तर प्रदेशएटा

भाजपा नेता की एटा जेल में हुई कुटाई, अब आगरा में हो रही दवाई

भाजपा नेता की एटा जेल में हुई कुटाई, अब आगरा में हो रही दवाई

एटा। जिला कारागार में बंदियों ने पूर्व भाजपा नेता धर्मपाल उर्फ टुल्लन की मारपीट करदी है जिसके बाद 6बंदियों को दूसरी जेलों में भेज दिया है। आपको बता दें कि भाजपा समर्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल उर्फ टुल्लन की पिटाई मामले में दो गुट आपस में लड़ गए। कूटने पीटने के बाद टुल्लन नामक बंदी ने जेल प्रशासन के माध्यम से कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि उसकी बैरक में रहने वाले अन्य बंदियों ने मिलकर उसके ऊपर जानलेवा हमला बोला दिया। जान से मारने की नीयत से गला दबाया और पीटा। 10 लाख की सुपारी लेकर हत्या के षड्यंत्र की बात कही है। थाना कोतवाली नगर में जिला कारागार के बैरक नंबर 10 में निरुद्ध धर्मपाल सिंह ने इसी बैरक के अक्षय सहित सात बंदियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कारागार में निरुद्ध आरोपी रंजिश के तहत मुझे जान से मारना चाहते हैं। 9 जुलाई को सुबह 8 बजे मैं हाता नंबर पांच के पास मंदिर के सामने नहाने बैठा था।उसी समय अक्षय यादव, शिवकुमार उर्फ गोला, गुलशन, शीलू, आशू, सोहिल और मोनू उर्फ रोहित ने जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर हमला कर दिया। मुझे जमीन पर गिरा लिया और अक्षय मेरी छाती पर बैठकर गला दवाने लगा। अन्य सभी लात-घूसों से मारने लगे इस प्रकार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मेरी चीख-पुकार सुनकर देवेंद्र, भूपेंद्र, मुकेश कुमार आदि बंदी आए और मुझे बचाया। बाद में मुझे पता लगा कि असलम नाम के व्यक्ति ने षड़यंत्र के तहत उनको हत्या के मामले में निरुद्ध हैं दोनों बंदी दोनों ही बंदी हत्या के मामले में निरुद्ध हैं। इनमें से आरोपी अक्षय पर दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप है। वह पीएसी में आरक्षी है। टुल्लन नामक कैदी का आरोप है कि 10 लाख रुपए में मुझे मारने की बात हुई है। इन लोगों को काम होते ही पैसा असलम से मिलेगा। यह आरोप बंदी धर्मपाल सिंह ने लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कारागार अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि दो गुटों के मध्य विवाद हुआ था। उसी में एक बंदी धर्मपाल सिंह घायल हो गया था। उसकी तहरीर को हमने थाने भेजा था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। इस मारपीट में घायल पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मपाल उर्फ टुल्लन को आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार काल्पनिक नाम टुल्लन की अधिक पिटाई कुटाई हुई है जिससे उसकी हालात बद से बदतर हो चुकी है है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेल अधीक्षक ने बताया की बंदी की आंख में कुछ समस्या है। इसकी जांच की सुविधा एटा में उपलब्ध नहीं है। जिसके चलते उसे आगरा रेफर कर दिया गया है।

तुर्रम सिंह जिला संवाददाता✍️

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button