नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्या (Sanghmitra Maurya) के खिलाफ पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है। पार्टी सूत्रों की मानें तो उनको निष्कासित कर दिया जा सकता है। संघमित्रा मौर्य समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी अपने पिता स्वामी प्रसाद मौर्या का प्रचार कर रही थीं। मंगलवार को फाजिलनगर में कथित तौर पर सपा के काफिले पर हमले के दौरान बीजेपी सांसद का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह सपा के काफिले के साथ दिख रहीं और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा लेती दिख रहीं।
जमकर बोला बीजेपी पर हमला
संघमित्रा मौर्या ने कहा कि बीजेपी के गुंडों ने उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ मारपीट की है, उनके काफिले पर हमला किया। गाड़ियों को तोड़ा गया, सड़कों पर खून सपा कार्यकर्ताओं के खून बहाए गए। उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो बीजेपी प्रदेश में दंगामुक्त शासन की बात करती है, उसका असली चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी ने उनके पिता पर हमला किया है। खुलेआम कहती हूं कि 3 मार्च को जनता ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी और स्वामी प्रसाद मौर्या को जीताकर भेजेगी। उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पिता पर हमला हुआ है तो बाजार में मुझे भी घेरा गया। भाजपा ने एक महिला को घेरा, जो खुद बीजेपी की सांसद है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
Culprit Tahalka – Latest news, Hindi Khabar Live, Uttar Pradesh Breaking News Hindi, Crime News, National News, Filmy News
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
