जनपद कासगंज के अमांपुर में । महानवमी, रामलीला महोत्सव, दशहरा को लेकर कस्बा में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के दिशा निर्देश पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने को सीओ शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने अपनी टीम के साथ कस्बा में पैदल फ्लैग मार्च किया। पुलिस ने आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान पुलिस ने आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। पैदल मार्च अमांपुर कोतवाली से प्रारंभ होकर सहावर रोड, ददवारा, बारहद्रारी, सराफा बाजार, गुड़मण्डी, एटा रोड, तिराहा आदि बाजारों में होते हुए कोतवाली परिसर पर जाकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान कस्बा इंचार्ज राजभूषण सिंह एसआई राकेश यादव एसआई परमेश्वर सिंह एसआई मनोज शर्मा, एसआई जगदीश चंद्र, एसआई मनोज यादव, संजीव कुमार, सुनील कुमार, बिजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, उदयवीर सिंह, कविता, मीनू आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
