जनपद कासगंज के कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सिढपुरा परिसर में विकास खण्ड सिढपुरा के प्रधानों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और खण्ड विकास अधिकारी सिढपुरा श्रुति गर्ग और लेखाकार सोरन सिंह पर मोटी कमीशन लेने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए और कार्यालय परिसर का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रधानों का कहना है 17 सितंबर को मनरेगा मैटेरियल का पेमेंट जारी हुआ था जिसमें विकास खण्ड सिढपुरा की 57 पंचायतों में मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान 60 प्रतिशत और 40 प्रतिशत के नियम से होना था प्रधानों का आरोप है कि विकास खण्ड सिढपुरा बी डी ओ श्रुति गर्ग और लेखाकार सोरन सिंह की सांठ गांठ में जिन पंचायतों पर प्रधान की दरकिनार कर ठेकेदार देवेंद्र मिश्रा काम कर रहे हैं और उनके हो कहने पर भुगतान होने से पहले भुगतान करने वाली पंचायतों की सूची बना ली जाती है जिसमें कन्हैया ट्रेडर्स और ब्रजरानी ट्रेडर्स की बिल लगे होते हैं क्योंकि ठेकेदार देवेंद्र मिश्रा दोनों को पहले ही मोटी कमीशन देता है अगर यही भुगतान सभी पंचायतों की एक एक फाइल का किया जाता तो लगभग 15 से 20 प्रधान संतुष्ट हो जाते ।शुक्रवार को सुबह से हो प्रधानों ने कार्यालय परिसर में जमावड़ा लगा लिया लेकिन खण्ड विकास अधिकारी श्रुति गर्ग कार्यालय नहीं पहुंची और लेखाकार सोरन सिंह पर एक प्रधान द्वारा आरोप लगाया गया कि सोरन सिंह की तैनाती पटियाली ब्लॉक पर है सिढपुरा पर संबद्ध है इसलिए उन्होंने भुगतान चिन्हित फर्मों को करके पटियाली बचा हुआ शेष पेमेंट पटियाली पर कर दिया समाज होते हुए भी चिन्हित फर्मों के अलावा भुगतान करते तो और भी हो सकता था ।भुगतान न होने से सभी पंचायतों के प्रधानों ने एकजुट होकर भेदभाव पूर्ण हुए भुगतान की जांचकर कराकर समानता की मांग उठाई।3 बजे तक खण्ड विकास अधिकारी का सभी प्रधानों ने इंतजार किया लेकिन वो कार्यालय नहीं पहुंची अब सभी प्रधान एकत्रित होकर जिलाधिकारी कासगंज को अपना ज्ञापन सौंपेंगे।इस दौरान प्रधान ताजपुर विनीत शाक्य,प्रधान शेखुपुरा कैप्टन गीतम सिंह,प्रधान मंगदपुर दिनेश,प्रधान दामरी उपवेश कुमार,प्रधान बल्हारपुर सत्यम,प्रधान सींगपुर जगदीश,प्रधान भुजपुरा ग्रीश चंद्र,प्रधान सुजानपुर सुनील बघेल सहित लगभग 30 से 35 प्रधान मौजूद रहे।
