युवाशिक्षा

BSEB Admit Card 2022: इंटर-मैट्रिक के डमी एडमिट कार्ड में गलती सुधारने की आखिरी तारीख नजदीक

BSEB Admit Card 2022:

BSEB Admit Card 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा (Bihar Board Exam 2022) के लिए जारी डमी एडमिट 2022 में गलती सुधारने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर है. बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड में सुधार करने का एक मौका दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अबतक गलती में सुधार नहीं किया है वे जल्द से जल्द सुधार कर लें. परीक्षार्थियों के पास केवल 1 दिन का ही समय है. अगर किसी छात्र के डमी प्रवेश पत्र में विषय कोड, नाम, अभिभावक के नाम, जन्मतिथि आदि में त्रुटि है तो छात्र उसमें सुधार 6 दिसंबर तक कर सकते हैं. बोर्ड छात्रों के मोबाइल नंबर पर भी डमी प्रवेश पत्र भेजा गया है.

इसके अलावा जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन फीस और परीक्षा फीस जमा नहीं किया है वे 9 दिसंबर तक फीस जमा सकते हैं. बोर्ड के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स की फीस जमा नहीं हुई होगी उनका एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. एडमिट कार्ड BSEB MOBILE APP’ पर भी उपलब्ध है. स्टूडेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. डमी एडमिट कार्ड में सुधार करने को लिए पहले छात्रों को अपने संबंधित स्कूल या संस्थान के प्रधान (Principal) के पास जाना होगा, जिनके माध्यम से सुधार करा सकेंगे. 10वीं कक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, secondary.biharboardonline.com और 12वीं कक्षा के लिए inter22.biharboardonline.com है.

ऐसे डाउनलोड करें डमी प्रवेश पत्र (How To Download Admit Card)

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
उसके बाद Download Dummy Admit Card Link’ लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
डमी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आपके सामने होगा.
उसे डाउनलो कर लें, भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी से शुरू होगी. मैट्रीक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू कर दी जाएगी. वहीं इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी. रीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर देखें.

BSEB Admit Card 2022: The last date to rectify the mistake in the dummy admit 2022 issued for the Bihar Board Matric-Inter Examination (Bihar Board Exam 2022) is 6 December. The board has given a chance to make corrections in the dummy admit card. Those candidates who have not rectified the mistake till now, they should rectify it as soon as possible. Candidates have only 1 day time. If there is an error in the subject code, name, parent’s name, date of birth etc. in the dummy admit card of a student, the students can rectify it till December 6. The dummy admit card has also been sent to the mobile number of the board students.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button