budgetराष्ट्रीय

Budget 2023: कौन बनाता है बजट, जानिए कैसे होता तैयार, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में संसद में केंद्रीय बजट 2023 पेश करेंगी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, केंद्रीय बजट किसी दिए गए वर्ष में सरकार की अनुमानित आय और व्यय का लेखा-जोखा होता है। बजट बनाने से पहले वित्त मंत्रालय विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से सुझाव मांगता है। इसके बाद बजट बनाने की प्रक्रिया शुरू होती है। बजट बनाने की प्रक्रिया में वित्त मंत्रालय, नीति आयोग और सरकार के अन्य विभाग शामिल होते हैं।

बजट कौन बनाता है?

वित्त मंत्रालय का बजट प्रभाग बजट बनाने के लिए जिम्मेदार है। बजट प्रभाग सभी मंत्रालयों, विभागों, राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, रक्षा बलों और स्वायत्त निकायों को परिपत्र जारी करता है और उनसे अपने अगले वर्ष के अनुमानों को इंगित करने के लिए कहता है। मांगे प्राप्त होने के बाद वित्त विभाग का व्यय विभाग इस पर गहन विचार विमर्श करता है। बजट पूर्व बैठकें समाप्त होने के बाद, कर प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय वित्त मंत्री के साथ लिया जाता है। बजट को अंतिम रूप देने से पहले प्रस्तावों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की जाती है।

बजट तैयार करने में लगे स्टॉफ हो जाते हैं लॉक

बजट बनाने की प्रक्रिया को बेहद गोपनीय रखा जाता है। चयनित अधिकारी बजट से संबंधित दस्तावेज तैयार करते हैं। बजट पर काम करने वाले करीब 100 लोगों का स्टाफ नॉर्थ ब्लॉक के दफ्तर में करीब 2 से 3 हफ्ते तक रहता है। नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में स्थित प्रिंटिंग प्रेस में बजट से जुड़े तमाम अधिकारियों पर एक तरह से ताला लगा हुआ है. इस दौरान उन्हें अपने परिवार से भी बात नहीं करने दी जाती है.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कुछ खास अधिकारियों के साथ मिलकर आम बजट (2023-24) तैयार किया है. वित्त मंत्री का सहयोग करने वाले ये 8 अधिकारी इस प्रकार हैं-

बजट बनने के बाद संसद में होता है पेश

बजट तैयार होने के बाद सरकार लोकसभा स्पीकर से इसे पेश करने की तारीख पर सहमति लेती है। इसके बाद लोकसभा सचिवालय के महासचिव इस पर राष्ट्रपति से मंजूरी लेते हैं। बजट पेश करने से ठीक पहले ‘समरी ऑफ द कैबिनेट’ के जरिए बजट के प्रस्तावों से कैबिनेट को संक्षेप में रूबरू करवाया जाता है। इसके बाद देश की वित्त मंत्री लोकसभा में बजट पेश करती हैं। वित्त मंत्री के भाषण के बाद बजट सदन के पटल पर रखा जाता है।

वित्त मंत्री के साथ मिलकर इन 8 अधिकारियों ने बनाया है बजट

आम बजट (2023-24) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कुछ खास अधिकारियों के साथ तैयार किया है। वित्त मंत्री को सहयोग करने वाले ये 8 अधिकारी इस प्रकार हैं –

– टीवी सोमनाथन, वित्त सचिव

– अजय सेठ, आर्थिक मामलों के सचिव

– तुहिन कांता पांडेय, डीआईपीएएम के सचिव

– संजय मल्होत्रा, राजस्व सचिव

– विवेक जोशी, सचिव वित्तीय सेवाएं

– वी. अनंत नागेश्वरन, मुख्य आर्थिक सलाहकार

– नितिन गुप्ता, सीबीटीडी के अध्यक्ष

– विवेक जौहरी, सीबीआईसी के अध्यक्ष

Back to top button