CBSE Board Exam 2024, CBSE Class 10th 12th Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स) जमा करने का निर्देश जारी कर दिया है।
स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का नोटिस चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Exam 2024: इस डेट तक भरें एलओसी
एलओसी जमा करने की जिम्मेदारी संस्थान प्रमुख की होती है। बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सभी स्कूलों को 14 अगस्त से 13 सितंबर तक ऑनलाइन एलओसी भरने का समय दिया गया है। वहीं, विलंब शुल्क के साथ स्कूल 14 सितंबर से 22 सितंबर तक एलओसी भर सकेंगे। बोर्ड ने स्कूलों को निर्धारित समय के अंदर ही आवश्यक विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है।
CBSE 10th 12th LOC 2024: बोर्ड ने जारी किए दिशानिर्देश
सीबीएसई 10वीं या 12वीं स्कूल में जो स्टूडेंट्स दाखिला लेना चाहते है, उन्हें बोर्ड ने 31 अगस्त तक सीधा नामांकन का मौका दिया है। वहीं, 10वीं और 12वीं में विषय बदलने के लिए स्टूडेंट्स को 31 अगसत तक क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करना होगा। इसके बाद ही स्कूल विषय में बदलाव करेगा। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं सर्टिफिकेट एग्जाम के लिए भी रूपरेखा और दिशानिर्देश जारी किए हैं।
CBSE Board Exam 2024: फरवरी में होगी सीबीएसई परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में किया जाएगा। सबसे पहले उन विषयों की परीक्षा होगी जिसमें छात्रों की संख्या कम होगी। वहीं मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से अप्रैल के पहले सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।