Chandra Grahan On Holi 2024: होली पर चंद्र ग्रहण का साया, बचाव हेतु करें ये काम
Chandra Grahan On Holi 2024: रंगों का त्योहार होली हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार इस बार होली 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगा. इस बार होली के दिन चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है।
ज्योतिष की मानें तो ऐसा संयोग करीब 100 बाद हुआ है. हालांकि इस ग्रहण का असर भारत पर नहीं होगा. लेकिन अगर आप इस दिन ये काम कर लेंगे तो इससे धन की देवी आपसे बेहद प्रसन्न हो जाएंगी. ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से जातकों को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पडे़गा।
होली के दिन करें चंद्र देव की पूजा –
इस बार करीब 100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. हालांकि यह भारत में नहीं दिखाई देगा जिसकी वजह से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. लेकिन ज्योतिष की मानें तो अगर आप इस दिन इस मंत्र का जाप करने के साथ चंद्र देव की पूजा करेंगे तो इससे चंद्रदेव आपसे प्रसन्न होंगे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मंत्र है – ‘ऊं सों सोमाय नम:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन अगर आप चंद्रदेव से जुड़ी चीजों का दान करेंगे तो इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. इस दिन आप सफेद वस्तुएं जैसे दूध, चावल, दही का दान कर सकते हैं।
लक्ष्मी जी के मंत्रों का करें जाप –
चंद्र ग्रहण के दौरान ‘ॐ लक्ष्मी नमः’ मंत्र का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है. आप इस मंत्र का 108 बार जाप कर सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होंगी आप पर जमकर अपनी कृपा बरसाएंगी।
इन बातों का रखें ध्यान –
ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ करना वर्जित माना जाता है. इसलिए चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान का स्मरण न करें. इसके साथ ही चंद्र ग्रहण के दौरान घर के मंदिर में रखी देवी-देवताओं की मूर्ति को भी स्पर्श न करें. ज्योतिष के अनुसार ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।