अपराधउत्तर प्रदेशहमीरपुर

छेड़खानी का विरोध करने पर 3 छात्राओं से हैवानियत; थप्पड़ से मारा, बेल्ट से पीटा

Hamirpur News

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस के महिला सुरक्षा के तमाम दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं. यहां कोचिंग पढ़ने जा रही तीन छात्राओं को कुछ लड़कों द्वारा पकड़कर बेल्ट से पीटने का मामला सामने आया है. इन छात्राओं का कसूर बस इतना था कि इन्होंने लड़कों की छेड़छानी का विरोध किया था. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर एससी-एसटी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल जिले के राठ कोतवाली कस्बे के चरखारी रोड पर 10 वीं की तीन छात्राएं अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिए जा रही थीं. तभी रास्ते मे साथ में ही पड़ने वाले 3 लड़कों ने उन्हें रोक लिया और गाली गलौच करते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि लड़कों ने पहले लड़कियों को थप्पड़ से मारा और जब उन्होंने विरोध किया तो फिर अपनी-अपनी बेल्ट उतार कर बेदर्दी से पिटाई कर दी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इस दौरान तीनों छात्राएं दहशत में आ गयीं और एक छात्रा नाली में भी गिर गयी. छात्राओं के रोने का शोर सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गये तो लड़के फरार हो गए. इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को पूरे मामले से अवगत करवाया. परिजनों के साथ वो कोतवाली पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की.

छेड़खानी के विरोध पर लड़कों ने की पिटाई

राठ कस्बे में रहने वाली छात्राओं ने राठ कोतवाली में पुलिस को लिखित तहरीर दी और बताया कि जब वो लोग अपने घर से कोचिंग जा रही थीं, तभी उनके साथ में पढ़ने वाले सत्यम, कपिल और अनुज ने उन लोगों को रास्ते में रोक लिया. इसके बाद तीनों लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए बेल्ट से उनकी पिटाई कर दी.

लड़कियों के दो गुटों में विवाद

वहीं इस बाबत थाना प्रभारी राठ विनोद राय ने बताया कि यह पूरा विवाद लड़कियों के दो गुटों में मारपीट से शुरू हुआ था. इसमे लड़कियों के एक पक्ष के समर्थन में इन तीनों लड़कों ने लड़कियों की पिटाई की है. लड़कियां और लड़के दोनों नाबालिग हैं.

पुलिस हिरासत में तीनों छात्र

तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल तीनों पीड़ित छात्राओं का मेडिकल परीक्षण करवाते हुए आरोपी लड़कों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज लिया. इसके साथ ही पुलिस ने तीनों लड़कों को अपनी हिरासत में ले लिया है. अपर एसपी अनूप कुमार ने बताया कि छात्राओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुये तीनों लड़कों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button