उत्तर प्रदेशप्रयागराजलखनऊ

मुख्यमंत्री योगी कर रहे कुंभ मेले की समीक्षा, 3 बार गई बिजली और फिर …

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे तो इसी दौरान तीन बार बिजली ट्रिप हो गई। बिजली विभाग के इंजीनियर बाहर जनरेटर की ओर भागे। इस दौरान सीएम ने नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि अभी ये हाल है तो महाकुम्भ की तैयारी कैसे करोगे। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में ऐसा नहीं चलेगा। कम से कम बिजली व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। मामले पर मंडलायुक्त ने बिजली विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस के हॉल में बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बाहर लगे जनरेटर से धुआं निकलने लगा। इसे देखकर वहां मौजूद कर्मचारी यह समझ गए कि जनरेट ओवर लोड हो रहा है। इससे परेशानी होगी। कर्मचारियों ने जनरेटर पर पानी डालना शुरू कर दिया। इसी बीच अंदर बिजली ट्रिप हो गई और पावर चेंज कर देखा गया, फिर चेंज किया गया, जिसमें तीन बार लाइन ट्रिप हो गई।

लगातार ट्रिपिंग से सीएम नाराज हो गए। बिजली विभाग के अफसर खड़े होकर अपना पक्ष रखने लगे तो सीएम ने और फटकार लगाई। कहा अभी यह हाल है तो महाकुम्भ की तैयारी कैसे करोगे। सीएम की नाराजगी देखकर एक्सईएन व जेई भागकर जनरेटर के पास आए, इसे ठीक किया। मामले पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सीएम ने महाकुम्भ की तैयारियों में बिजली व्यवस्था को सुधारने का भी निर्देश दिया। बिजली ट्रिपिंग पर विभाग से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button