एटा। प्राथमिक विद्यालय समोखर,नि कलां में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रार्थना स्थल पर बच्चों को नशा विरोधी जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया गया। प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह द्वारा चार्ट एवं स्लोगनों के माध्यम से नशे और उनसे होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। बच्चों को बताया कि नशे से सड़क दुर्घटना, चोरी, हत्या, कैंसर,स्वास्थ्य हानि,आर्थिक हानि और सामाजिक हानि, परिवार की बर्बादी, बच्चों की पढ़ाई और संस्कारों की कमी आदि बुराइयाँ पैदा होती हैं जो देश के विकास में बाधक होती हैं। विद्यार्थियों ने नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत नारे लगाये और आश्वस्त किया कि वे अपने घरों में और आसपास होने वाले नशे को कम करने में सहायक बनेंगे। साथ ही विद्यालय परिवार द्वारा नशा मुक्त शपथ ली गई कि हम सब मिलकर अपने जिला,उत्तर प्रदेश और देश को नशा मुक्त बनाएंगे।