बलिया (उप्र): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को विपक्षी दलों खासतौर पर समाजवादी पार्टी (SP) पर प्रहार करते हुए कहा कि यह परिवारवादी पार्टी कभी उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री ने अम्बेडकर नगर जिले की कटहरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही निषाद पार्टी के उम्मीदवार अवधेश कुमार द्विवेदी (Awadhesh Kumar Dwivedi) के समर्थन में शनिवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.
योगी ने कहा कि अम्बेडकर नगर की जब बात होती है तो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया का स्मरण हो उठता है और सब जानते हैं कि यह डॉक्टर लोहिया की पावन भूमि है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (डॉक्टर लोहिया) बहुत बड़े समाजवादी चिंतक थे और 1960 के दशक में उन्होंने राज्य के कई जिलों में रामायण मेले की शुरुआत लेकिन उनके तथाकथित अनुयायी रामभक्तों पर गोली चलवाते हैं.
लोहिया के समाजवाद की सराहना करते हुए योगी ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि ‘ये जो तथाकथित समाजवादी हैं, सहयोग सबका चाहते हैं लेकिन इनका नारा है ‘सबका साथ-केवल सैफई खानदान का विकास’ और ये इससे बाहर सोच ही नहीं सकते हैं.”
उन्होंने कहा, ”इन लोगों ने अपने शासन काल में अराजकता, गुंडागर्दी और हर जगह अव्यवस्था फैलाई, इनके शासन में दंगे होते गये, परिवारवादियों ने विकास नहीं होने दिया.”
योगी आदित्यनाथ ने गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की अपील करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार सबका साथ और सबका विकास के भाव के साथ कार्य कर रही है. बलिया में एक जनसभा में मुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा कि सपा एवं बसपा की पूर्ववर्ती सभी सरकारें विकास एवं कामकाज के मामले में उनकी (भाजपा) सरकार से मुकाबला नही कर पायेगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई तेज होगी. मुख्यमंत्री ने बलिया सदर एवं बैरिया विधानसभा क्षेत्रों के सरहद पर स्थित भरसौटा गाँव में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते कहा कि सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में तीन साल ही काम किया है, दो साल कोरोना महामारी ने समाप्त कर दिया.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा एवं बसपा की पूर्ववर्ती सभी सरकारें अपने सारे कार्यकाल को मिलाकर विकास एवं कामकाज के मामले में उनकी सरकार से मुकाबला नही कर पायेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीत चुके विधानसभा चुनाव के चार चरणों ने परिणाम तय कर दिया है तथा पांचवे चरण का चुनाव परिणाम निश्चित कर देंगे. वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि परिणाम का एहसास सपा को हो गया है और सपा के नेता अभी से इंग्लैंड , ऑस्ट्रेलिया एवं नेपाल जाने का टिकट बुक करा रहे हैं.
उन्होंने इलाहाबाद का प्रयागराज व फैजाबाद का अयोध्या नामकरण करने को सही ठहराते हुए कहा , ” सरकार ने प्रदेश को नयी पहचान दी है. सपा की पूर्ववर्ती सरकार में विकास के नाम पर कब्रिस्तान के चाहरदिवारी का निर्माण एवं सैफई महोत्सव कराया जाता था. भाजपा सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव , काशी में देव दीपावली व मथुरा में होली का रंगोत्सव कराया तथा मंदिरों का सुंदरीकरण किया.”
योगी ने बुलडोजर से कार्रवाई को भी सही ठहराया तथा कहा कि माफिया गरीबों एवं विकास की धनराशि को हड़प जाते रहे हैं, इन्हें आरती की थाली तो नही दिखाई जाएगी, इनके विरुद्ध बुलडोजर ही तो चलेगा. उन्होंने भाजपा सरकार के कार्यो व उपलब्धियों का उल्लेख करते सपा की पूर्ववर्ती सरकार पर तीखे हमले किये.A
Disclaimer: This article has not been edited by Culprit Tahalaka. This news is published by news agency or other source.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।