डिलेवरी करवाने आई मा भगवती हॉस्पिटल में महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत बीते 2 दिन पूर्व मां भगवती हॉस्पिटल में हुई थी भर्ती महिला बही मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों की टीम पर उनके बिना मर्जी ऑपरेशन करने का लगाया आरोप जनपद एटा के गांव कासोन की रहने वाली है महिला पीड़ित ने सदर कोतवाली कासगंज में दिया अपना शिकायती पत्र पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने खाना पूर्ति करते हुए नोटिस किया चस्पां नहीं किया अब तक हॉस्पिटल सील क्योंकि अवैध हॉस्पिटलों से वसूल करते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल मोटी रकम महीना दारी के तौर पर इससे प्रतीत होता है कि जनपद में सीएमओ राजीव अग्रवाल की मिली भगत से अवैध हॉस्पिटल हो रहे हैं संचालित इसलिए अवैध हॉस्पिटल माफियाओं के हैं हौसले बुलंद अब देखने वाली बात है सीएमओ राजीव अग्रवाल अवैध हॉस्पिटलों पर क्या कार्रवाई करते हैं