हरियाणा (Hariyana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में हरियाणा के बॉक्सिंग खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 ( Common Wealth Games 2022) के लिए 12 में से 6 मुक्केबाज हरियाणा के हैं . उन्होंने कहा खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के बूते पदक जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रोशन करता है. वहीं खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खिलाड़ियों से बातचीत की थी. उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी ताकत से जी जान लगाकर बिना किसी प्रेशर के खेलने की सलाह दी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात करते हुए एथलीट अभिनाश सावले से भी बात की थी. इस दौरान उन्होंने एक जुमला कहा था कि ‘कोई नहीं है टक्कर में, कहां पड़े को चक्कर में’. पीएम मोदी ने महिला हॉकी टीम की सदस्य सलीमा टेट से उनके संघर्ष के बारे में बात की. पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. दोनों हॉकी टीम को बधाई देना चाहता हूं.
215 खिलाड़ियों का दल ले रहा हिस्सा
बता दे, 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारत की ओर से इस बार 215 खिलाड़ियों का दल हिस्सा ले रहा है. इन 215 खिलाड़ियों में 108 पुरुष तो वहीं 107 महिला खिलाड़ी हैं. फैंस को इस बार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, पहलवान बजरंग पुनिया, बॉक्सर निकहत जरीन जैसे स्टार खिलाड़ियों को एक्शन में देखने का मौका मिलेगा. पिछले साल हुए टोक्यो ओलिंपिक में भारत ने सात मेडल हासिल किए थे, जो कि उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत कॉमनवेल्थ में भी इसी लक्ष्य के साथ उतरेगा. भारत कई खेलों में अपने खिलाड़ियों को उतारेगा.
खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल कौशल के बूते पदक जीतकर अपने प्रदेश और देश का नाम दुनिया भर में रोशन करता है।#CommonwealthGames2022 में चयनित बॉक्सिंग टीम के साथ VC के माध्यम से बात की। प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि देश के इन 12 मुक्केबाजों में 6 हरियाणा से हैं। pic.twitter.com/cuB26oRfwq
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 23, 2022
280 इवेंट्स में भाग लेंगे खिलाड़ी
20 खेलों के 280 इवेंट्स के लिए खिलाड़ियों ने पूरी तरह से कमर कस ली है. खिलाड़ी बर्मिंघम भी पहुचंने लगे हैं. खिलाड़ियों के बर्मिंघम पहुंचने के बाद अब आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती गेम्स के सफल आयोजन की तो है ही, साथ ही पिछली बार जैसे हालातों से भी बचने की चुनौती होगी. दरअसल, 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान कई खिलाड़ी लापता हो गए थे, जिससे दुनियाभर में खलबली मच गई थी.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।