उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Coronavirus News: चीन, जापान, अमेरिका, ब्राज़ील में बढ़ते कोरोना के मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड

Coronavirus News: चीन, जापान, अमेरिका, ब्राज़ील में बढ़ते कोरोना के मामलों ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है. भारत सरकार की एडवाइजरी के बाद उत्तर प्रदेश अलर्ट मोड में आ गया है।

उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने सभी सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एयरपोर्ट पर सतर्कता बरतने को कहा गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की जांच की जाए. उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराने को कहा गया है. जिनोम सीक्वेंसिंग से कोरोना के वेरिएंट का पता लगाया जा सकेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने चौकसी बढ़ाने के दिए निर्देश

ब्रजेश पाठक ने सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए. कोविड संदिग्धों का भी नमूना लेकर जांच कराया जाये. यात्रा से लौटे लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाये. 12 से 14 दिन तक विदेश से लौटे यात्रियों का हेल्थ अपडेट रखा जाए. किसी भी तरह की परेशानी होने पर इलाज उपलब्ध कराया जाये. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमितों की भर्ती की स्वास्थ्य विभाग व्यवस्था करे।

केंद्र की एडवाइजरी के बाद उत्तर प्रदेश अलर्ट

ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाए. मास्क, पीपीई किट और ग्लोब्स भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लिया जाए. इलाज इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की कमी नहीं होने पाए. उन्होंने जनता से भी सावधानी बरतने की अपील की है. सावधानी ही कोविड के खतरों से आपको बचा सकती है. भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना जरूरत जाने से बचें. बाहर निकलने पर मुंह पर मास्क जरूर लगाएं. डीजी हेल्थ डॉ लिली सिंह ने कहा कि प्रदेश में 3 जगह जीनोम सिक्वेंसिंग की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि निर्देश के अनुसार काम किया जाएगा. अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी. स्टाफ की फिर से ट्रेनिंग कराई जाएगी। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा व्यवस्थाएं हैं।

Back to top button