Life Styleराजस्थानराज्य

सही उपयोग ही होगा फलदायक

सही उपयोग
ही होगा फलदायक

हम कोई भी वस्तु में देख ले उसका सही से फलदायक परिणाम तभी मिलेंगे जब उसका सही से उपयोग होगा । जीवन एक उपवन हैं । इसको समुचित सींचन चाहिए। अगर ज्यादा पानी डाल दिया तो कीचड़ और मच्छरों का वास हो जाएगा ।
जो सुंदरता का नाश कर देंगे । इसके विपरीत अगर हमने
पानी देने में की कंजूसी तो उसका विकास रुक जाएगा । यह
जीवन रूपी उपवन सरसब्ज हरा भरा सुगंधित तब ही रहेगा जब होगा उसका वाजिब सही उपयोग और होगा सही से रख रखाव।
जिंदगी एक कोरी किताब है । इसमें हमें कब,कहाँ,कितना , कैसे आदि सब का सही से उपयोग कर संतुलन बनाकर चलना होता है । आनंद और बेचैनी का सभी स्त्रोत हमारे पास सुरक्षित होते हैं । यह हमारी विवेक चेतना पर निर्भर है कि हम उसका फलदायी उपयोग सही दिशा में करते है या नहीं। हम चाहें तो जिंदगी को खुशनुमा मुक्ति के दरवाजे पर ले जा सकते हैं जहां से जन्म-मरण की परंपरा से मुक्त सच्चे आनंन्द को पा सकते है । और चाहें तो गलत प्रवृतियों में फँसके बदनुमा दागभी लगा सकते है,जहाँसे निकलने का कोई रास्ता समझ न आएं।हमें हमेशा सरल,सहज बनकर रहना चाहिए, शांति के स्त्रोत अनन्त-अनंत हमारे भीतर है,बाहर नहीं,बाहर भटकन है,भीतर में ठहराव है।
तभी तो कहा हैं कि कोई भी काम सही तरीके से, सही समय से जब किया जाता है तभी वह उपयोगी सफल फलदायी होता है । भले ही चाहे आज करो, चाहे कल।
प्रदीप छाजेड़
(बोरावड़)

Back to top button