Crime News : युवक का अपहरण,कार में ले गए बदमाश
Muzaffarnagar Crime News । मुजफ्फरनगर में एक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहृत के पिता की शिकायत पर पुलिस ने 1 महिला समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 6 दिन पहले की बताई जा रही है. इस मामले में शनिवार शाम को मामला दर्ज किया गया है।
थाना फुगाना क्षेत्र के ग्राम जोगियाखेड़ा निवासी उस्मान ने बताया कि उसका 20 वर्षीय पुत्र साकिब 22 जनवरी की रात अपने ट्यूबवेल पर खेतों में पानी लगाने गया था। आरोप है कि रात करीब 10:00 बजे 7 लोगों ने साकिब को सफेद रंग की कार में फुगाना बाईपास के पास उसके ट्यूबवेल से अगवा कर लिया।
फुगाना थाना पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय युवक साकिब के अपहरण के मामले में जोगियाखेड़ा निवासी उस्मान के साथ ग्रामीण सनव्वर, मुनव्वर, अकील, शकील, बिलाल और फरजाना के अपहरण के मामले में एक महिला समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपहृत को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।