
Chandauli Crime News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। जिले के चहनिया ब्लॉक के महरखा गांव में एक दिव्यांग शख्स की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। महरखा गांव निवासी कुंदन राम मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिसकी वजह से वह लोगों पर धारधार हथियार से हमला कर देता था, लेकिन लोगों ने उसे पुलिस के हवाले के बजाय ऐसी तालिबानी सजा दी कि उसकी मौत हो गई।
मानसिक रूप से विक्षिप्त कुंदन राम को मारने-पीटने का एक वीडियो सामने आया है जिसके देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण जिसमें एक महिला भी शामिल है मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रस्सी से हाथ-पार बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं। युवकी इस प्रकार की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली है।
चहनियां ब्लॉक के मारखा गांव निवासी शिव भजन राम का बड़ा बेटा कुंदन राम जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था वह अक्सर बांका लेकर चलता था। उसने गांव में बांका हमला कर कई लोगों को घायल भी कर चुका था। कुंदन राम को देखते ही लोग भागने लगते थे। गुरवार को भी उसने एक लड़के पर बांके से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
इसके बाद घायल युवक के आक्रोशित परिजन उसका हाथ पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की जिससे उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। घायल युवक के परिजन तब तक उसे पीटते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की हरकतों से उसके परिजन भी परेशान थे, उन्होंने पुलिस से इसकी कोई शिकायत नहीं की
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अलीनगर थाना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि वह बीमार था और उसकी मौत हो गई है। उसकी मौत की जांच की जा रही है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
