लूणकरनसर तहसील के कालू में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक युवक के शरीर पर चोटों के निशान है। इसका शव कालू थाने के पीछे की तरफ मिला है।
लोग इस बात पर अडिग़ है कि पहले आरोपित को पकड़ो, जबकि पुलिस का कहना है कि घटना की पड़ताल किए बगैर कैसे पता चलेगा कि युवक के साथ क्या हुआ होगा? फिलहाल अभी भी मौके पर लोग शव के पास बैठे हैं, पुलिस भी तैनात है। श्रीडूंगरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि इसकी सूचना मिली थी, तब वो मौके पर आ गए थे, लेकिन समझाइश करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं। मृतक स्थानीय बताया जा रहा है, जिसकी उम्र करीब 35 साल है, इसका नाम ओमप्रकाश है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान है। एफएसएल की टीम भी मौके पर है।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।
