राष्ट्रीय
सड़क हादसे में CRPF जवान की मौत, एक घायल
जहानाबाद। खबर जहानाबाद से है, जहां सड़क हादसे में CRPF जवान की मौत हो गई। वे अपने छोटे भाई को स्टेशन पहुंचाकर घर लौट रहे थे। घटना मखदुमपुर सोनवा सड़क पर छरियारी पुल के पास की है। एक तरफ जहां CRPF जवान की मौत हो गई तो वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान धावा गांव के रहने वाले CRPF के जवान सुजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सुजीत कुमार बिर्रा गांव के छोटू कुमार के साथ बाइक से अपने भाई को स्टेशन छोड़कर लौट रहे थे। इसी दौरा छरियरी पुल के नीचे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गड्ढे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की चपेट में आए सीआरपीएफ जवान सुजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छोटू कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
घायल शख्स को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं, सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गई है। स्थानीय लोगों में भी मातम पसरा हुआ है।