आईपीएल 2022 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अच्छा नहीं रहा. इसकी वजह है टीम के बड़े खिलाड़ियों का ना चल पाना. इस लिस्ट फेहरिस्त मोइन अली समेत कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है, लेकिन सीजन के 68वें मुकाबले में मोइन अली ने अपने बल्ले से राजस्थान (RR) के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए. मोइन अली ने बोल्ट के एक ही ओवर में दे दनादन चौके-छक्के कूटकर 26 रन बना दिए. ये कमाल उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में यह कमाल किया और दर्शकों की नसों में रोमांच भर दिया. मोईन अली ने 19 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्के के साथ 50 रन पूरे किए. खास बात ये है कि मोईन ने सिर्फ चौके-छक्कों के दम पर ही ये फिफ्टी पूरी की.
हालांकि वह शतक से चूक गए और 57 गेंदों में 93 रन (13 चौके, 3 छक्के) बनाकर आउट हो गए. मोईन का यह प्रर्दशन देख चेन्नई के फैंस और दिग्गज क्रिकेटर काफी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी #CSKvRR और #MoeenAli टॉप ट्रेंड कर रहा है. फैंस इसी हैशटैग के साथ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
Csk fans after seeing Moeen Ali’s destructive batting! #CSKvRR
Thank you Moeen from LSG fans! pic.twitter.com/Ba3QMVbxjm
— Kunal Yadav (@kunaalyaadav) May 20, 2022
#RR bowlers to Moeen Ali : pic.twitter.com/XHwCgmAsXY
— DEBJIT DAS (@IamDevjit07) May 20, 2022
Moeen Ali today : pic.twitter.com/MlGHWA34gr
— Abhi (@abhi_backup07) May 20, 2022
Moeen Ali to Boult and RR Team : pic.twitter.com/uJqijQLDbt
— Mr. Stark (@Mr_Stark_) May 20, 2022
Moeen Ali did a Raina #WhistlePodu | @ChennaiIPL pic.twitter.com/9GXuOVjpcL
— CSK Fans Army (@CSKFansArmy) May 20, 2022
Moeen ali #CSKvRR #moeenali #RRvCSK #ipl #TATAIPL #IPL2022 pic.twitter.com/I0e3qARksY
— Divyansh khanna (@meme_lord2663) May 20, 2022
#CSKvRR#MSDhoni #MoeenAli pic.twitter.com/xunmAMsOkc
— Tony Stark (@lohpurush_stark) May 20, 2022
#MoeenAli #IPL2022 #CSKvsRR #RRvsCSK pic.twitter.com/5x3KrWV2tv
— २२ . १० (@Lazy_Bo_) May 20, 2022
अपनी पारी में मोईन ने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट रखा है. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए. इसके साथ ही मोईन पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जॉनी बेयरस्टो की भी बराबरी की है. अपनी इस पारी के बदौलत उन्होंने सीजन की दूसरी फिफ्टी जड़ी और पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जॉनी बेयरस्टो की भी बराबरी की है.
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।