सास को नींद की गोलियां खिलाकर बहू ने
हथौडे से ताबड़तोड़ वार करके की हत्या
राजधानी के उत्तरी दिल्ली स्थित वजीराबाद इलाके में प्रॉपर्टी के लालच ने रिश्तों का गला घोंट दिया। बेटे सलमान की गर्भवती पत्नी आफरीन ने अपनी सास नसरीन बेगम (65) की नृशंस हत्या कर घर को खौफनाक क्राइम सीन में बदल दिया। वारदात की साजिश बहू ने कई दिनों तक रची थी।
पुलिस जांच के अनुसार आरोपी आफरीन को शक था कि सास अपनी पूरी संपत्ति छोटे बेटे रिज़वान के नाम करने वाली हैं। इसी आशंका ने उसे हैवानियत की हद तक पहुंचा दिया।
साजिश के तहत आफरीन ने पहले सास को नींद की गोलियां खिलाईं। उनके बेसुध होते ही उसने हथौड़ा उठाया और एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर उनकी मौत सुनिश्चित कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए लूटपाट का नकली सीन तैयार किया। फिर पहचान मिटाने के लिए शव पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी।
जब घर से उठते धुएं और तेज बदबू की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी, तो टीम मौके पर पहुंची और अंदर जला हुआ शव देखा। आफरीन की कहानी बार-बार बदलती रही, लेकिन कड़ी पूछताछ में वह टूट गई और कबूलनामें में पूरी वारदात कबूल कर ली।
मौके से पुलिस ने खून से सना हथौड़ा बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रॉपर्टी विवाद के एंगल से पूरी जांच जारी है।
