रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कामकाजी लोकतंत्र के लिए मजबूत और प्रबुद्ध समाज आवश्यक
श्री सिंह ने आज शाम जयपुर में सी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि समाज, नागरिकों को चुनावी राजनीति के प्रतिकूल क्षेत्र से बाहर, राष्ट्रीय उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में विचार-विमर्श और सहकारी प्रयासों में शामिल होने में सक्षम बनाता है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र तक, लैंगिक समानता से लेकर पर्यावरण तक ऐसे कई क्षेत्र हैं, जहां सरकार और नागरिक संगठनों ने मिलकर काम किया है और महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
सम्मेलन की अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी ने की। कार्यक्रम में देश-विदेश के कई गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 700 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। तीन दिन चलने वाले कार्यक्रम में पांच सत्रों में विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा। सी 20 सम्मेलन में दुनियाभर के नागरिक संगठनों और नीति निर्माताओं के साथ व्यापक चर्चा के बाद 16 कार्य समूहों द्वारा तैयार की गई नीति सिफारिशों को प्रस्तुत किया जाएगा।