coronaराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Delhi Corona Update: दिल्ली में डरा रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत से हड़कंप; बढ़कर 350 हुए कंटेनमेंट जोन

Corona 1

दिल्ली  में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 666 नए मामले सामने आए हैं. भले ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले कम हो लेकर एक दिन में 6 मरीजों की मौत डराने वाली हैं.दिल्ली में 25 जून को कोरोना संक्रमण के मामलों (Delhi Corona Update) में भले ही कल के मुकाबले कमी दर्ज की गई हो लेकिन 666 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत के साथ ही संक्रमण दर 7.80% पहुंच गई है.राजधानी में एक दिन में कोरोना के 6 मरीजों की मौत डराने वाली हैं.

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 8544 कोरोना टेस्ट किए गए,जिनमें 666 संक्रमित पाए गए हैं, वहीं राहत भरी बात ये है कि 1450 मरीज ठीक हुए है. राजधानी में एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा है.शुक्रवार को 1500 के करीब नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की जान गई थी. वहीं गुरुवार को ये मामले 2 हजार के करीब थे.

कोरोना संक्रमण से 6 मरीजों की मौत से हड़कंप

Delhi reports 666 fresh Covid-19 cases along with 6 deaths in the last 24 hours. Active cases stood at 4,717 while the positivity rate is at 7.80% whereas 1,450 patients recovered in the capital pic.twitter.com/T8D9hMVgd9

— ANI (@ANI) June 25, 2022

कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी

दो दिन से लगातार मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन आज अचानक मौतों में काफी बढ़ोतरी हुई है. संक्रमण दर शुक्रवार के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 7.80% हो गई है. राजधानी में 3776 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं. वहीं अस्पतालों में 275 मरीज भर्ती हैं.अस्पतालों में कोरोना संदिग्धों समेत 291 मरीज भर्ती हैं, जिनमें 16 मरीज संदिग्ध हैं.

322 से 350 हुए कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना के कुल 4717 एक्टिव मामले हैं और कंटोनमेंट जोन की संख्या 350 हो गई है. कंटेनमेंट जोन लगातार बढते जा रहे हैं. शुक्रवार को राजधानी में 322 कंटेनमेंट जोन थे, जो आज बढ़कर 350 हो गए हैं. इसकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमण दर 8.10 फीसदी थी, जो शुक्रवार को घटकर 5.98 फीसदी हो गई थी. आज इसमें इजाफा हुआ है. शनिवार को संक्रमण दर बढ़कर 7.80 फीसदी हो गई है.

फीवर क्लीनिक में बढ़ रही मरीजों की संख्या

दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरु तेग बहादुर अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुभाष गिरि ने Tv9 को बताया कि अस्पताल के फीवर क्लीनिक में कुछ दिनों से मरीज बढ़े हैं. बच्चों से लेकर बुजर्ग तक में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले तक अस्पताल में कोरोना के 2 ही मरीज थे, जो अब करीब 10 हो गए हैं. कोरोना की जांच भी पहले की तुलना में अब ज्यादा हो रही है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button
Notifications preferences