coronaराष्ट्रीय

Delhi Corona Update: कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव, कल के मुकाबले संक्रमण में आया उछाल, 418 नए केस के साथ 2 मौतें

Corona Vaccine

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 418 मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हुई है. राहत भरी बात ये है 394 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना (Delhi Corona Update) के 1,841 एक्टिव मामले हैं. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजधानी में आज कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 2.27 फीसदी हो गया है, जो कि सोमवार को 2.69 फीसदी था.

सोमवार के मुकाबले आज एक्टिव मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1819 सक्रिय मामले थे, जो अब बढ़कर 1841 हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. राहत भरी बात ये है कि पिछले काफी दिनों से नए मामले 500 से नीचे बने हुए हैं. सोमवार को संक्रमण के 268 नए मामले दर्ज किए गए थे और एक भी मरीज की जान संक्रमण की वजह से नहीं गई थी. लेकिन आज मामले करीब दोगुना हो गए हैं और दो मरीजों की जान भी गई है.

COVID-19 | Delhi reports 418 new cases, 2 deaths, and 394 recoveries. Active cases 1,841, cumulative positivity rate 4.96% pic.twitter.com/ELvlVRiEXD

— ANI (@ANI) May 24, 2022

कल के मुकाबले एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी

कोरोना के सक्रिय मामलों में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. रविवार को दिल्ली में 1912 सक्रिय मामले थे, जो कि सोमवार को घटकर 1819 हो गए थे. मंगलवार को 18,41 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 365 मामले और शनिवार को 479 केस दर्ज किए गए थे. वहीं मंगलवार को 418 मामले सामने आए हैं. आज दो मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई है.

घट रही अस्पतालों में भर्ती मरीजों की तादात

अप्रैल महीने से दिल्ली में कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया जा रहा था, जो कि अब थमने लगा है. नए मामले पिछले काफी दिनों से 500 से नीचे बने हुए हैं. हालांकि दिल्ली सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. सभी से मास्क लगाने और सोशल डिस्टिंसिंग का पालन करने की अपील की गई है. साथ ही सार्वजनिक जगहों पर मास्क न लगाने पर सरकार 500 रुपये जुर्माना वसूल रही है.दिल्ली में अब कोरोना के मामले थमते दिख रहे हैं. होम आइसोलेशन में 1330 मरीज इलाज करा रहे हैं. अस्पतालों में सिर्फ 93 मरीज भर्ती हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की जा रही है.

कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button