दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी हथियारों की सप्लाई में शामिल अजय, मनदीप, दलविंद्र सिंह, और रोहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से मेड इन तुर्की (PX-5.7) और चीन निर्मित (PX-3) कुल 8 पिस्टल तथा 92 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हथियार पाकिस्तान के जरिए भारत में भेजे जा रहे थे। आरोपियों के नेटवर्क का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संभावित संबंध होने की आशंका जताई गई है।
क्राइम ब्रांच यह भी जांच कर रही है कि पकड़े गए आरोपियों का संपर्क देश में सक्रिय किसी बड़े गैंग या आतंकी मॉड्यूल से है या नहीं। जल्द ही इनके फ़ंडिंग स्रोत, सप्लाई चैन, खरीदार और अन्य साथियों का भी खुलासा होने की संभावना है।
