![]() |
Delhi Riots: पुलिस पर पिस्तौल तानने wala शाहरुख पठान |
फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों (Delhi Riots) के दौरान एक हेड कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने के आरोपी शाहरुख पठान समेत अन्य पर आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने शाहरुख पठान पर अतिरिक्त धारा आर्म्स एक्ट भी जोड़ा है.
कड़कड़डूमा कोर्ट ने आरोपी शाहरुख पठान समेत शमीम, अब्दुल सहजाद, इश्तियाक मलिक के खिलाफ आरोप तय किए हैं. कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 186, 188, 353, 307 के तहत आरोप तय किए. कोर्ट ने शाहरुख पठान पर अतिरिक्त धारा आर्म्स एक्ट भी जोड़ा है. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थकों और उसके प्रदर्शनकारियों के बीच पिछले साल फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थी. दिल्ली पुलिस के आंकड़ो के मुताबिक इस हिंसा में कम से कम 53 लोग मारे गए और 700 से ज्यादा घायल हो गए थे.
अपडेट जारी है…
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।