Life Styleअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशएटाकानपुरकासगंजगाजियाबादगोरखपुरप्रयागराजफिरोजाबादबरेलीबुलंदशहरमुरादाबादलखनऊसीतापुरहाथरस

पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ ने किया शोरूम हर की पौड़ी गंगा का भ्रमण।

पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ ने किया सोरों हरि की पैड़ी गंगा का भ्रमण।

खबर जनपद कासगंज के सुकर क्षेत्र सोरों से है जहा आज दिनांक 23.11.2023 को शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ एवं सौरभ दीक्षित, पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दिनांक 27.11.2023 को सम्पन्न होने वाले आगामी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला सोरों क्षेत्र जनपद कासगंज में मेला क्षेत्र का भ्रमण किया गया एवं मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया गया मेला क्षेत्र में हर की पौड़ी की व्यवस्थाओं को देखा गया तथा ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु वाहन पार्किंग एवं आने जाने के रास्तों एवं चौराहों पर पीक आवर्स में यात्रियों को कोई असुविधा न हो के सम्बन्ध में विशेष आदेश निर्देश दिये गये । कस्बा सोरों एक पवित्र तीर्थ स्थल सूकर क्षेत्र है आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर काफी संख्या में आसपास एवं गैर प्रांतों से श्रधालुओं की भीड़ के दृष्टिगत अधीनस्थ को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ महोदय द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया गये ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री जितेन्द्र कुमार दुबे, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजीत चौहान, थाना प्रभारी सोरों श्री भोजराज अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष सोरों व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button