ढोंगी बाबा नाबालिग लड़की को लेकर फरार, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने में माहिर माना जाता है ढोंगी बाबा
एटा। जनपद के गांव भगीपुर का रहने वाला ढोंगी बाबा स्वघोषित लोधेश्वर महाराज वैसे तो सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्लैकमेल करने में माहिर माना जाता है अक्सर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुद्दा बनाकर उनसे अच्छी-खास कीमत बसूलता है अगर बात नहीं बनती है तो अधिकारियों को धमकी देता है कि वह स्वयं को आग के हवाले करके आत्मदाह कर लेगा, ऐसा वह कही बार कर चुका है, इसके लिए वह साधु का वेश बनाकर धर्म का सहारा लेकर हिंदुत्व का कार्ड खेलता है।
लेकिन इस बार ढोंगी बाबा स्वघोषित लोधेश्वर महाराज ने संत समाज का शर्मशार कर दिया है दरअसल कोतवाली नगर में एक परिवार की तरफ से ढोंगी बाबा के खिलाफ तहरीर दी गई है कि वह उनकी नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया है, तहरीर मिलने पर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर ढोंगी बाबा की तलाश तेज कर दी।
वैसे इस ढोंगी बाबा का नाम राजीव है पूर्व में भी बिजली कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का इसपर आरोप है, कही बार आत्मदाह की धमकी देकर डीएम एसडीएम स्तर के अधिकारियों से भी कर चुका है अभद्रता।