माफियाओं की लिस्ट बना ली है कोई भी बख्शा नहीं जाएगा: डीआईजी
एटा। पुलिस उपमहानिरीक्षक, अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ आनन्द कुलकर्णी द्वारा बुधवार को जनपद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई पुलिस लाईन परेड में सलामी के उपरांत पुलिस लाइन का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन्स परिसर में बने क्वार्टर गार्द, एम0टी0 अनुभाग, पुलिस चिकित्सालय, भोजनालय, आर0ओ0 प्लांट एवं बैरिकों आदि का भ्रमण किया गया, जिसमें भोजनालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई एवं भोजन उच्चकोटि का पाए जाने पर संबंधित की सराहना की। पुलिस लाईन परिसर में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। बैरिकों में साफ-सफाई पर और ध्यान देने तथा पुलिस लाईन के अनुशासन रजिस्टर, निलम्बन रजिस्टर को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस लाईन की मैगजीन में उपलब्ध कारतूसों व खोखा कारतूसों का भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश भी दिए गए। तदोपरांत पुलिस कार्यालय एटा पहुँचकर पत्र व्यवहार शाखा, आंकिक शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ, महिला सहायता प्रकोष्ठ, डीसीआरबी का निरीक्षण किया गया। पुलिस कार्यालय की साफ-सफाई एवं पूरे प्रशासनिक भवन/परिसर का रखरखाव उच्चकोटि का पाया गया। पत्र व्यवहार शाखा एवं आंकिक शाखा में नियुक्त लिपिकों के कार्यों का निकटता से पर्यवेक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया कर्मी के साथ गोष्ठी के करते हुए पुलिस लाइन्स में समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी/अपराध समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा के दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही पर बल दिया गया तथा क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को उनके सर्किल/थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के मामलों में प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापरक विधिक निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। महिलाओं/छोटे बच्चों, पीड़ित/गरीब व्यक्ति सम्बन्धी मामलों में त्वरित कार्यवाही करने, जाति/धर्म के आधार पर कार्यवाही न करने, अवैध शराब, नकली शराब बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की हिदायत दी गयी,
उपस्थित अधिकारियों को अपनी तीन प्राथमिकताओं (1) घटनास्थल पर थानाध्यक्ष तत्काल पहुंचें (2) वादी से दुर्व्यवहार कदापि न करें (3) थानाध्यक्ष का व्यक्तिगत आचरण उच्चकोटि का हो से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि इन तीनों बिन्दुओं पर यदि कोई शिकायत प्राप्त हुयी तो उसे गम्भीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की जायेगी। यह तीनों बिन्दु अच्छी पुलिसिंग के सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू है। पुलिसिंग संबंधी प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट करते हुए निर्देशित किया गया कि धारा 363/366 भादंवि के अपराधों की विवेचना थानाप्रभारी स्वयं करें तथा अपहृता की बरामदगी तत्काल सुनिश्चित करें, अनावश्यक रूप से विवेचनाओं को लम्बित न रखें- 72 घण्टे के अन्दर यह निर्णय लेकर कि घटना सत्य है अथवा असत्य है, तदनुसार विवेचनात्मक कार्यवाही कर त्वरित निस्तारण करें, वास्तविक रूप से सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर, उन्हें सक्रिय अपराधियों की सूची पर लाकर उनकी निगरानी करें। थानों पर लम्बित मालों के शत-प्रतिशत निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलवाकर मा0 न्यायालय से निस्तारित अभियोगों का पर्चा फैसला निकलवाकर उसके आधार पर मालों का नियमानुसार निस्तारण तथा मालखानों के डिजीटलाइजेशन कराने के निर्देश दिए गए। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के दृष्टिगत रात्रि की अपेक्षा दिन में दबिश का आयोजन करना तथा जामीनान की थाने पर माह में एक बार उपस्थिति अनिवार्य करने का सुझाव भी थाना प्रभारियों को दिया गया।
गोष्ठी के अन्त में समस्त थानाप्रभारियों को गैर प्रान्त की/अवैध शराब की बिक्री पर तथा जुआ-सट्टा पर रोक लगाने की कड़ी हिदायत देते हुए स्पष्ट किया गया कि इन अवैध धंधों का किसी थाना क्षेत्र में होना पाये जाने को अत्यंत गम्भीरता से लिया जायेगा और थानाप्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
थाना रिजोर तथा थाना अवागढ़ पर पहुंचकर, थाने का निरीक्षण किया गया। थाने के निरीक्षण के दौरान थाने की साफ सफाई एवं कम्पयूटर उपकरणों के रखरखाव/ संचालन का कार्य संतोषजनक पाया गया। थाना के भोजनालय में साफ सफाई उच्चकोटि की पाई गयी। थाने पर लम्बित मामलों, लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण तथा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने हेतु थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।
तदोपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा जनपद एटा से जनपद अलीगढ़ हेतु प्रस्थान किया गया।