विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण उपकरण वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
एटा। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जनेश्वर मिश्र सभागार के ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मा० विधायक सदर एटा विपिन वर्मा ‘डेविड’ एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने संयुक्त रूप से की। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यागजनों को राहत पहुंचने के उद्देश्य से शासन की मंशानुसार मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी सहित विभिन्न सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
मा० विधायक सदर विपिन वर्मा ‘डेविड’ ने उपस्थित दिव्यांगजनो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार दिव्यांगजन कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उनका लक्ष्य है कि कोई भी दिव्यांगजन संसाधनों के अभाव में अपने सपनों से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में संवेदनशीलता और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र ने कहा कि प्रशासन दिव्यांगजनो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सहायक उपकरण दिव्यांगजनो के दैनिक जीवन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए विभाग समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराया जाए।
उप जिलाधिकारी/जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी पीयूष रावत ने बताया कि कार्यक्रम में 50 प्रतिशत विभागीय बजट एवं 50 प्रतिशत विधायक निधि से उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं आज कुल — 10 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 10 व्हीलचेयर, 05 बैसाखी सेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनो को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विविध योजनाओं पेंशन योजना, शादी अनुदान, रोजगार एवं कौशल विकास प्रशिक्षण, शिक्षा सहायता, ट्राईसाइकिल/कृत्रिम अंग वितरण, आवासीय विद्यालय आदि—की विस्तृत जानकारी भी दी गई ताकि पात्र लाभार्थी समय पर इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए विभागीय प्रयासों की सराहना की।
