दिव्यांग जन हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा है -विजय राजपूत
कासगंज। अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ(आलोक) तत्वाधान में दिव्यांग बच्चे महिला एवं पुरुष जो पैरों से विकलांग है उनको कृत्रिम अंग देने का काम लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया यह काम दिव्यांगों को जीवन में नई ज्योति देने का है जो दिव्यांग पुरुष है उन्हें अगर कृत्रिम पैर मिल जाएंगे तो वह आत्मनिर्भर होकर के अपने जीवन की नई शुरुआत कर सकेंगे दिव्यांगजन हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिनके भीतर अद्भुत प्रतिभा और क्षमता होती है उन्हें केवल सहानुभूति नहीं बल्कि समान अवसर और सम्मान की आवश्यकता है ।
शिक्षा रोजगार और सार्वजनिक स्थानों पर सुगम सुविधा उपलब्ध कराकर हम उनके जीवन को सरल और स्वावलंबी बना सकते हैं समाज का कर्तव्य है कि वह दिव्यांग जनों को प्रोत्साहन सहयोग और समान सम्मान प्रदान करें ताकि बच्चे आत्मविश्वास के साथ जीवन के हर क्षेत्र में अपने पूरे कर सके अन्य वक्ताओं में कृपा शंकर वर्मा पूर्व (सह निदेशक शिक्षा) जीएस राजपूत (जिला अध्यक्ष ) दिनेश वर्मा (जिला प्रभारी) विकास राजपूत आदि थे
