दिनांक 13 जनवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मिशन शिक्षण संवाद की प्रदेश स्तरीय शैक्षिक विमर्श संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर लखनऊ में हुआ। प्रदेश के सभी जनपदों के जिला संयोजकों एवं तकनीकी टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रदेश के संयोजक विमल कुमार जी द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश के शिक्षकों द्वारा बेसिक के बेसिक के बच्चों के लिए अपने अमूल्य समय देकर प्रतियोगी परीक्षा, कला, योग व्यायाम आदि के लिए जो कार्य किए जा रहे उनके प्रचार के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता है। बेसिक केविद्यालयों में चल रही गतिविधियों को किस प्रकार प्रभावशाली बनाकर शिक्षक के सम्मान को बचाया जाए। सभी जिलों से आए शिक्षकों द्वारा अपने अनुभव साझा किए गए। विमल सर ने बताया वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसे चिंतन शिविरों की बहुत आवश्यकता है।वर्तमान समय में व्यक्ति के चारित्रिक ह्रास हो रहा है। मिशन शिक्षण संवाद एटा टीम की तरफ से विकास मिश्रा, अनुपमा द्विवेदी पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय सकतपुर, नीतू सिंह प्राथमिक विद्यालय समोखर और ओमवीर सिंह पी एम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय पिदौरा, मारहरा से प्रतिभाग़ किया गया।