जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने तहसील सभागार एटा व कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में डिजिटाइजेशन कार्यों का किया निरीक्षण, कार्मिकों को किया प्रेरित
डीईओ ने जनपदवासियों से की अपील,अंतिम तिथि 4 दिसंबर का न करें इंतजार, तत्काल गणना प्रपत्र भरकर जमा करें
एटा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा जनपद के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चल रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति आदि से संबंधित समीक्षा एवं निरीक्षण नियमित दोनों पहर(सुबह शाम)लगातार किए जा रहे हैं।
तहसील सदर के सभागार में गणना प्रपत्र फीडिंग कर रहे कम्प्यूटर सहायकों ,तहसील कार्मिक के कार्यों एवं कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में कलेक्टरेट कार्मिकों द्वारा किए जा रहे गणना प्रपत्र डिजिटाइजेशन कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया निर्वाचन की व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है मतदाता सूची का त्रुटिरहित अध्यावधिक होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार न करें, तत्काल मतगणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को दे दें,जिससे आपका नाम डाटा ईंट्री में शामिल हो जाए।
निरीक्षण व समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस आई आर) के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलिता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जा रहा है तथा निर्धारित समय सीमा में गणना प्रपत्रों का वितरण करने के उपरान्त संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन का बीएलओ द्वारा किया जा रहा है,इस संबंध में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या या अन्य किसी समस्या का निदान जिला स्तर पर मौजूद एसआईआर वार रूम में मौजूद अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है,131 सेक्टर अधिकारी अपने अपने बीएलओ की प्रगति की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को लगातार उपलब्ध करा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी,131 सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित एस आई आर कार्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एसआईआर कार्य में तेजी लाएं, जिससे निश्चित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संपन्न हो जाए।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र मौर्य, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एटा सदर विपिन कुमार मोरल, ईआरओ मारहरा सतीश चंद्र, अपर उपजिलाधिकारी पीयूष रावत,राजकुमार मौर्य, श्वेता सिंह, अनवर राशिद फारुकी, बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार, ई डिस्टिक मैनेजर अविरल तिवारी सहित लगाए गए सभी कार्मिक आदि उपस्थित रहे।
