अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन (उ. प्र.) की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन
एटा। दिनांक 23 अक्टूबर को कचहरी रोड़ स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में वीरपाल सिंह (प्रांतीय मंत्री), अभिलाख सिंह (जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), उमेश प्रताप सिंह दिनकर (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अबाजका एटा ) के संचालन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार बौद्ध की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/ जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न हुआ।
जिसमें अनिल कुमार जाटव जिलाध्यक्ष, लालता प्रसाद महामंत्री तथा लोकेन्द्र सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया, इसके अलावा उत्तर प्रदेशीय अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन में सपना सिंह, संजय निगम ( जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अनिल कुमार, पंकज कठेरिया, मुकेश कुमार जाटव (उपाध्यक्ष), प्रदीप कुमार गौतम (संयुक्त मंत्री), अतीत कुमार राना को (संगठन मंत्री) नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश इकाई से रुपकिशोर निमेश(प्रदेश महामंत्री), संजीव आजाद (प्रदेश कोषाध्यक्ष), रुपकिशोर सिंह(मंडल अध्यक्ष), मोती सिंह निमेश (मंडल अध्यक्ष मथुरा) के अलावा यतेन्द्र निगम, नवाब सिंह, विजेन्द्र पाल, विजेन्द्र प्रताप, मुकेश चन्द्र, राहुल देव सहित बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति/जनजाति बेसिक शिक्षक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे।