Life Styleअलीगढ़उत्तर प्रदेशएटाकासगंजहाथरस

जिला जज व जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने किया जिला जेल का दौरा

जिला न्यायधीश व जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान कासगंज ने संयुक्त रूप से किया जिला कारागार का निरीछड़।

ख्वर जनपद कासगंज से है जहा आज दिनांक 28/3/2024 को
जनपद न्यायधीश एवं जिला मजिस्टेªट व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण’
’निरीक्षण के दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय, व मेस आदि की साफ सफाई का लिया गया जायजा’
’जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने व साफ सफाई आदि के सम्बन्ध में दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश’।
कासगंज: जनपद न्यायधीश सैय़द माउज़ बिन आसिम एवं जिला मजिस्टेªट सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों के समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। कारागार अस्पताल का निरीक्षण के दौरान बन्दियों को उचित उपचार दिया जाना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान हास्पिटल, बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण/सही तरीके से करें। जेल परिसर की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
निरीक्षण के दौरान विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज अभय प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट नाहिद सुल्ताना, न्यायिक मजिस्ट्रेट रूबी, न्यायिक मजिस्टेªेट आकंाक्षा सहित अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहें।
आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप पर की जा सकती है शिकायत।
अधिकारी सी-विजिल ऐप को अनिवार्यरूप से डाउनलोड कर लें।
कासगंज: लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को सी-विजिल ऐप का प्रशिक्षण दिया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने निर्देश दिये हैं कि समस्त सम्बन्धित अधिकारी सी-विजिल ऐप को अनिवार्य रूप से डाउनलोड कर के समय-समय पर जारी निर्वाचन आयोग के आदेशों का समय सीमा में क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने उड़नदस्ता एवं स्थायी निगरानी टीम को सी-विजिल ऐप के स्टेप वाई स्टेप तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया कि निर्धारित घण्टों के अन्दर ही आपको सावधानी व जवाबदेही के साथ समस्त बिन्दुओं को एप में फीड करना है। जहॉ भी असमंजस हो, तत्काल कन्ट्रोल रूम या प्रभारी अधिकारियों से सम्पर्क करें।
सी-विजिल ऐप एक ऐसा ऐप है जिसमें यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हैै, तो उसकी सूचना लाइव वीडियो रिकार्डिंग/फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं। साथ ही वांछित सूचनायें भी दर्ज करा सकते हैं। ऐसी शिकायत आने पर मात्र 15 मिनट में एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीम की गाड़ी पहुॅच कर रिपोर्ट की जॉच करेगी, 30 मिनट में एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीम रिपोर्ट करेगी और अधिक समय लगने पर शिकायत उच्चाधिकारियों को फारवर्ड हो जायेगी। इसलिये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के सम्बन्ध में साक्ष्य मिलने पर पहले स्वयं में संतुष्ट हों, तभी रिपोर्ट को फीड करें।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 से सम्बंधित किसी भी सामान्य जानकारी/शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर जारी।
कासगंज: जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन की घोषणा करते ही जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है तथा जिला निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, कलेक्टेªट के कमरा नं0 40 में हर समय सक्रिय रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया कि किसी भी सामान्य जानकारी/शिकायत कन्ट्रोल रूम के नम्बरों- 05744-297228, 05744-272088, 05744-272105, टोल फ्री नम्बर- 1950 पर की जा सकती है।

ब्यूरो रिपोर्ट

रामेश्वर सिंह
मण्डल ब्यूरो चीफ अलीगढ़

Rameshwar Singh

मंडल ब्यूरो चीफ,अलीगढ़
Back to top button