जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने किया जिला जेल का निरीछढ़
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का निरीक्षण।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कासगंज ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर
बैरकों परिसर कार्यालय व मेस आदि की साफ सफाई का लिया जायजा लिया
जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने व साफ सफाई बनाये रखने के दिए दिशा निर्देश।
कासगंज जिलाधिकारी सुधा वर्मा तथा पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। समस्त व्यवस्थायें अच्छी मिलीं। अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान कारागार में निरूद्ध बन्दियों के समस्याओं को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता एवं कारागार की सफाई व्यवस्था ठीक पाई गई। कारागार अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बन्दियों को उचित उपचार दिया जाना पाया गया।
निरीक्षण के दौरान हास्पिटलए बैरक मेस जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। तत्पश्चात कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। मौजूद सभी कारागार कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई कि जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये। समस्त कार्य नियमानुसार सही ढंग से किये जायें। जेल परिसर की साफ.सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गये।
आईटीआई परिसर में किया जाएगा रोजगार मेले का आयोजन।
आईटीआई कासगंज परिसर में अप्रेस्टिसशिप मेला आज।
कासगंज: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई किसरौली परिसर कासगंज में आज 29 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक अप्रेन्टिसशिप मेला आयोजित किया जा रहा है। जनपद कासगंज के सरकारी, सहकारी व निजी उद्योग अधिष्ठानों व कम्पनियों तथा फैक्ट्रियों द्वारा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को
अधिष्ठानों में शिक्षुता प्रशिक्षण के राष्ट्रीय पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के सापेक्ष नियोजित किया जाना है।
ब्यूरो रिपोर्ट
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़