जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पटियाली व सहावर थानों में सुनी जनसमस्याएं
![जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पटियाली व सहावर थानों में सुनी जनसमस्याएं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पटियाली व सहावर थानों में सुनी जनसमस्याएं](https://ctahalaka.com/wp-content/uploads/2024/01/1000803622-jpg.webp)
जनपद कासगंज के सभी थानों में हुआ थाना समाधान दिवस का आयोजन।
खबर जनपद कासगंज से है जहां आज दिनाँक 27.01.2024 को जनपद के प्रत्येक थाने में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज श्रीमती सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना सहावर व थाना पटियाली पर उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं प्रत्येक प्रार्थना पत्र का सही से रजिस्टर में इन्द्राज किये जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर शीघ्र निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को अवगत कराया गया । इस दौरान यह भी स्पष्ट किया गया कि थाना समाधान दिवस पर आने वाले प्रकरणों को लंबित न रखा जाए, लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ निस्तारित किया जाए तथा निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए
थाना समाधान दिवस के अवसर उपजिलाधिकारी सहावर, उपजिलामजिस्ट्रेट पटियाली, क्षेत्राधिकारी सहावर व पटियाली, थाना प्रभारी सहावर एवं पटियाली व अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
रामेश्वर सिंह मंडल ब्यूरो चीफ अलीगढ़