मंडलायुक्त संगीता सिंह ने जलेसर क्षेत्र में पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में अब तक की प्रगति का जायजा लिया
एटा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के अंतर्गत 106 जलेसर विधानसभा क्षेत्र में आज रोल प्रेक्षक एवं नोडल अधिकारी मंडलायुक्त,अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ मंडलायुक्त संगीता सिंह द्वारा विधानसभा 106 जलेसर में ग्राम पंचायत चिरगवां के बूथ संख्या 124 ग्राम अननीया एवं बूथ संख्या 125 गढ़िया का भ्रमण कर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में अब तक की प्रगति का जायजा लिया।
उन्होंने बूथ संख्या 124 अनईया एवं बूथ संख्या 125 गढ़िया पर पहुँचकर मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे गणना प्रपत्र (EF) तथा उनकी डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की प्रगति का जायजा लिया। मौके पर उपस्थित बीएलओ विनीत राठी एवं चाणक्य शर्मा सेस प्रपत्र जमा कराने की स्थिति के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ बूथ संख्या 124 पर लगभग 30% एवं बूथ संख्या 125 पर 65% मतदाताओं के गणना प्रपत्रों का डिजिलाइटेशन कर दिया है उन्होंने शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए ग्राम वासियों से अपील की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें जिला प्रशासन द्वारा आपकी सुविधा के लिए जिला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एवं प्रत्येक तहसील में हेल्प डेस्क की स्थापना भी की गई है इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा 131 से अधिक जिला स्तरीय अधिकारी बीएलओ के सहयोग के लिए लगाए गए हैं जो के लगातार भ्रमणशील रहकर शत-प्रतिशत मतदाता प्रपत्र जमा कराए जाने का कार्य देख रहे हैं।
तत्पश्चात वह तहसील सभागार पहुँचीं, जहाँ सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस अवसर पर 5 बालिकाओं को निःशुल्क वैक्सीन दी गई।नोडल अधिकारी ने मतदाता हेल्पडेस्क, वोटर रजिस्ट्रीकरण कक्ष तथा अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यकतानुसार सुधार संबंधी दिशा-निर्देश दिए।
सभागार में सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूत करने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें सभी कार्मिकों को लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने अपना कार्य उत्कृष्ट रूप से पूर्ण करने वाले 105 महाराणा विधानसभा के बूथ संख्या 220 पृथ्वीपुर के बीएलओ कैलाश बाबू को सम्मानित भी किया तथा अन्य कार्मिकों से उनसे प्रेरणा लेने की अपील की।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनसे भी पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस , माकपा आदि के विधानसभा स्तरीय प्रतिनिधि मौजूद रहे, कार्यक्रम के दौरान निश्चय योजना के अंतर्गत दस से अधिक रोगियों को पोषण पोटली भी वितरित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह वरिष्ठ परिषद डॉक्टर श्याम नारायण सिंह मुख्य विकास अधिकारी डॉ नागेंद्र नारायण मिश्रा अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद,उप जिलाधिकारी जलेसर भावना विमल तहसीलदार जलेसर संदीप सिंह नायब तहसीलदार शाश्वत अग्रवाल सहित अन्य सभी अधिकारी गण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
