यू0पी0 के गोंडा से अपडेट,,,
शासन ने पलटा डी 0एम 0गोंडा का आदेश।
कार्यमुक्त बीडीओ हो गया बहाल डीएम ने बीडीओ को कार्यमुक्त करने का आदेश दे डाला।
तो शासन ने उन्हें उनके अधिकार बताते हुए इस आदेश को पलट दिया।
डीएम के न चाहते हुए भी बीडीओ वहीं पर काम करते रहेंगे।
गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा इन दिनों अपने एक आदेश को लेकर चर्चाओं में हैं।
उन्होंने वजीरगंज के खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) शिवमणि को कार्यमुक्त करने का आदेश दे डाला
गोंडा डी0एम0 नेहा शर्मा ने 16 सितंबर 2023 को खंड विकास अधिकारी वजीरगंज को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया।
इसमें कहा गया कि वे अपनी आख्या आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के समक्ष जाकर प्रस्तुत करें।
इस आदेश की जानकारी ग्राम्य विकास विभाग को हुई, तो उसने नाराजगी जताई।
विशेष सचिव ग्राम्य विकास विभाग प्रहलाद बरनवाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है
कि डीएम ने अपने आदेश में अनुशासनहीता और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने,
बिना अनुमति प्राप्त किए मुख्यालय से बाहर जाने और विकास कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति न होने पर जैसे तथ्यों का जिक्र नहीं किया है।
ग्राम्य विकास विभाग ने यह भी कहा कि डीएम द्वारा उनको परामर्श देने।
अप्रसन्नता व्यक्त करने, चेतावनी देने, विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने की कार्रवाई की जा सकती है।
डी0एम0 सीधे स्तर पर बीडीओ को कार्यमुक्त नहीं कर सकती हैं।
उन्हें इसके लिए विभाग को लिखना चाहिए।
ग्राम्य विकास विभाग ने उत्तर प्रदेश प्रादेशिक विकास सेवा संवर्ग नियमावली का हवाला देते हुए कहा है कि
खंड विकास अधिकारी को मुक्त राज्यपाल द्वरा किया जा सकता है न कि डी0एम0 द्वारा।