दबंग प्रधान की मनमानी के चलते ग्रामीणों का जीवन जीना हुआ दुश्वार।
दबंग प्रधान की मनमानी के चलते ग्रामीणों का जीवन जीना हुआ दुश्वार।
अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से नहीं हो रहा गॉव में विकास।
खबर जनपद कासगंज के विकास खंड सहावर स्थित ग्राम पंचायत मंगद्पुर की है। जहां ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में मौजूदा ग्राम प्रधान ने एक जाति विशेष के लोगों की गली को जानबूझ कर सही नहीं कराया है। लगभग ग्राम पंचायत का आधा कार्यकाल समाप्त होने को है।लेकिन मौजूदा ग्राम प्रधान ने उपरोक्त ग्राम पंचायत की गली को सही कराना उचित नहीं समझा। ग्राम पंचायत के लोगों ने उपरोक्त गली को सही कराने के लिए मौजूदा ग्राम प्रधान ग्राम रोजगार सेवक व सचिव से कई बार रास्ता को ठीक करने के लिए निवेदन किया लेकिन दबंग प्रधान ने रास्ता को सही ना करते हुए उल्टी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा की मैं किसी भी कीमत पर यह गली पक्की नहीं कराऊंगा क्योंकि तुम्हारे हर घर में नेता हैं। यदि नेतागिरी करनी है तो किसी मंत्री या अधिकारी के पास चले जाओ मैं गली पक्की नहीं कराऊंगा। जिसकी शिकायत उपरोक्त ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सहावर खंड विकास अधिकारी सहावर से भी की है।लेकिन अफसोस की बात मौजूदा ग्राम प्रधान की हट धर्मी के चलते आज तक एक जाति विशेष के लोगों की गली का निर्माण उपरोक्त ग्राम पंचायत के प्रधान ने कराना उचित नहीं समझा। आज दिनांक 18/ 10/ 2023 को उपरोक्त ग्राम पंचायत में मीडिया के पत्रकार लोग गए तो उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से बात करने की कोशिश की तो ग्राम प्रधान ने मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इससे साफ जाहिर होता है कि उपरोक्त ग्राम पंचायत मंगद्पुर का ग्राम प्रधान काफी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है।जिसे शासन की विकास योजनाओं की धज्जियां उड़ाने में जरा सा भी भय नहीं है। आपको बताते चलें कि सरकार की सार्थक पहल चल रही है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से लेकर के नगर पंचायत व कस्बा में स्वच्छता बनी रहे। ताकि जानलेवा बीमारियां ना पनप पाये। लेकिन उपरोक्त ग्राम पंचायत मंगद्पुर में रास्ते पर गंदा पानी भरा होने के कारण तरह-तरह के बीमारी जनित कीटाणु पनप रहे हैं। जिसके चलते गांव में बीमारी फैलने का भय है। उपरोक्त रास्ते पर निकलते समय स्कूल जाने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं। व राह चलते ग्रामीण खेती किसानी को निकालते वक्त नाली व कीचड़ में तक गिर जाते हैं। अब देखने वाली बात होगी की उपरोक्त ग्राम पंचायत की खबर प्रकाशित होने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपरोक्त ग्राम पंचायत की रास्ता को सही करने के लिए क्या उचित कार्रवाई करते हैं।
रामेश्वर सिंह
मंडल ब्यूरो चीफ
अलीगढ़ मंडल
कलप्रिंट तहलका समाचार पत्र