सड़क सुरक्षा माह….. एआरटीओ के प्रयासों के चलते सरकार को विगत वर्ष हुआ 189.57 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त
एटा। सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग
द्वारा सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जीरो फ़ैटेलिटी प्राप्त करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। ARTO सतेंद्र कुमार द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ कार्यालय में प्रसाशनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ सड़कों पर भी दौड़-धूप की जा रही है, फिर चाहे सड़क किनारे खड़े अवैध तरीके से वाहन हों या ओवरलोड चल रहे वाहन , सभी पर नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। एआरटीओ सतेंद्र कुमार द्वारा अपने लगातार प्रयास से विगत वर्ष ओवरलोड की मद में 488 चालान एवं 388 वाहनों को बंद किया गया। जिससे सरकार को 189.57 लाख रुपये का प्रशमन शुल्क प्राप्त हुआ। इनकी प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही एवं सड़क सुरक्षा हेतु किए प्रयासों का ही नतीजा है कि विभाग में कोई प्रवर्तन अधिकारी न होने के बाद भी वाहन चालक अपने वाहन के समस्त प्रपत्र पूर्ण कर ही रोड़ पर आते है ।
