एटा-थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित किया गया गिरफ्तार
——————————-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्वेताभ पाण्डेय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहता थाना अवागढ़ पुलिस द्वारा चेकिग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना अवागढ़ पर मुअसं-0298/2025 धारा 303(2).318(4).317(2) बीएनएस पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. बिपिन कुमार पुत्र ऱघुवीर निवासी बराभौडेला थाना अवागढ जिला एटा।
बरामदगी
1. एक चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1. उ0नि0 गौतम सिह थाना अवागढ
2. हे0का0 564 रामतेज थाना अवागढ
3. है0का0 485 महेन्द्र सिह थाना अवागढ
4. का0 1510 शिवा राणा थाना अवागढ
