एआरटीओ के चेकिंग अभियान से स्कूली बस चालकों में मचा हड़कंप, 15 वाहनों का चालान
एटा। गाज़ियाबाद में एक स्कूल बस में छात्र के साथ हुई दर्दनाक घटना के बाद एटा प्रशासन सक्रिय हो गया है। एआरटीओ हेमचंद्र गौतम व यात्री मालकर अधिकारी अभिनव चौधरी द्वारा स्कूल बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान में 15 वाहनों का चालान किया गया।
इस संबंध में एआरटीओ का कहना है कि स्कूली बसों के संबंध में शासन के द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन ना किए जाने और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर इस तरह की कार्रवाई की गई है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा, स्कूली वाहनों में अग्नि शमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, स्पीड गवर्नर आदि उपकरण लगा होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल संचालक स्कूली वाहन चालकों का चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का सत्यापन अब तक नहीं कराया गया है व तत्काल कराएं, उनका सत्यापन आवश्यक रूप से तत्काल करा ले। स्कूल में किसी भी प्रकार के अवैध वाहन का संचालन बच्चों को लाने-ले जाने के लिए नहीं किया जाएगा।
कलप्रिट तहलका (राष्ट्रीय हिन्दी साप्ताहिक) भारत/उप्र सरकार से मान्यता प्राप्त वर्ष 2002 से प्रकाशित। आप सभी के सहयोग से अब वेब माध्यम से आपके सामने उपस्थित है।
समाचार,विज्ञापन,लेख व हमसे जुड़ने के लिए संम्पर्क करें।